दोस्तों, मैं रीफ़ंड के लिए ईमेल किया तो उधर से कुछ और ही रिप्लाई रहा है। जो मेरे ईमेल सब्जेक्ट से बिलकुल डिफ़्रेंट है और उसके बाद उनके सपोर्ट टीम मेरे id को सस्पेंड कर दिए मैं अभी लॉगिन नहि करने पा रहा हूँ। स्क्रीन्शाट चेक कीजिया आप।
@invoice के स्क्रीन्शाट देखिए।
@ईमेल का रिप्लाई देखिए।
@अभी मैं cartoon कोर्स को ऐक्सेस भी नहि कर पा रह हूँ, भाई लोग आप सोचो की ये अपने को बताते है की करोरो में इंकम है तो बिना सर्विस दिए मेरे 599 रूपीज़ कैसे ले रहे है। हमने जितने भी यूटूबर देखे सभी आनेस्ट होते है satish bhai अगर चाहे तो कोर्स बना कर करोरो रुपए काम सकते है लेकिन ओ सोचते है कि मुझे यूटूब/ब्रांड पैसे दे रहे है तो मुझे यूज़र से पैसे नहि लेने है। और एक हमारे Prabhjeet है जो बिना सर्विस के ही पैसे ले लेते है।
दोस्तों, सोचिए कि मैं उनसे रिक्वेस्ट किया अपलोग करोरो कमाते हो मुझे आपका सर्विस अच्छा नहि लगा, मेरे दिए हुआ ही पैसा वापिस कर दो तो मेरा ID ब्लॉक कर दिए एंड उल्टा समझने लगे, दोस्तों 599 से तो उसको कुछ फ़र्क़ नहि पड़ेगा लेकिन हमलोग के 1 वीक का सब्ज़ी हो जाएगा भाई जी। हमलोग तो कम ही कमाते है फिर भी किसी का फ़्री का पैसे नहि खाते है और साथ ही जितना हो सकते है दूसरों को हेल्प ही करते है। या 599 कि लिए इतना ड्रामा कर रहे है, पॉलिसी कही से पैदा हुआ है कि Prabhjeet और उनके टीम ने ही बनाया है।
इसलिए उनके कोई भी कोर्स मत ख़रीदिए, Prabhjeet के paid कोर्स से बहुत बेहतर है फ़्री कोर्स Satish K Video, Preetam Nagrale , Mahatma ji Technical , Hi-meesh ये सब जेनुआन YouTuber है।